Amit Shah Attack Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल डील को लेकर हर रैली में लगाए जा रहे चौकीदार चोर है के नारे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि लोग जानते हैं असली चोर कौन है. युवाओं से संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चौकीदार की वजह से चोर बेरोजगार हो गए हैं इसलिए शोर मचा रहे हैं.
नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियों में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौकीदार चोर है नारा जमकर लगा रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को राजस्थान चुनाव कैंपेन के तहत पहले दौरे पर ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध गठबंधन कर रहे हैं वो ही असली चोर हैं. युवाओं से संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने चोरों के गिरोह की कहानी सुनाई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा कि बेरोजगार हुए चालीस चोर चौकीदार को ही चोर बनाने पर तुले हैं. चोरों की कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक कॉलोनी का चौकीदार बड़ा ताकतवर था. वहां 40 चोर थे जो बार-बार चोरी करने का प्रयास करते थे लेकिन चौकीदार उन्हें भगा देता था. शाह ने कहा कि चौकीदार ने उन चोरों को चोरी नहीं करने दी. तब उन चोरों ने कहा कि भाई अपना तो रोजगार ही छिन गया.
चोरी करने में नाकाम उन 40 चोरों ने चौकीदार के खिलाफ गठबंधन बना लिया और कॉलोनी में आकर चौकीदार को ही चोर बताने लगे. शाह ने कहा कि कॉलोनी के लोगों ने उन चोरों और चौकीदार की सही पहचान कर ली और चौकीदार को पदोन्नति दे दी व चोरों को जेल भेज दिया. अमित शाह ने कहा कि यह कहानी उन्हें प्लेन में एक बच्ची ने सुनाई थी.
अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेता चौकीदार चोर है का नारा देने वाले राहुल गांधी को जमकर जवाब दे रहे हैं. राफेल विमान खरीद मामले को लेकर राहुल गांधी ने यह नारा दिया था. वे लगभग हर जनसभा में यही नारा दोहराते नजर आते हैं. अमित शाह ने इस पर कहा कि ये लोग बार-बार झूठ बोलकर उस झूठ को सच साबित करने का प्रयास करने में जुटे हैं लेकिन जनता सब जानती है.