नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में बताया कि उनकी और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति 38.81 करोड़ है. मालूम हो कि साल 2012 में इनकी संपत्ति 11.79 करोड़ थी यानी बीते सात वर्षों में बीजेपी अध्यक्ष की संपत्ति में तीन गुणा बढ़ोतरी हुई है.
शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा. गांधीनगर सीट उन्हें बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बदले दी गई है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष ने नामांकन में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) का भी ब्योरा दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पत्नी और उनकी सालाना आय 2.84 करोड़ रुपये है.
मालूम हो कि साल 2016-17 में राज्यसभा के सांसद के तौर पर नामाकंन पर्चा भरते करते वक्त अमित शाह ने अपनी वार्षिक इनकम 43 लाख 68 हजार रुपये और पत्नी सोनल शाह की इनकम एक करोड़ 5 लाख 84 रुपये दिखाई थी. अमित शाह ने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह ने 4.36 करोड़ रुपये.
अमित शाह ने अपने हलफनामे में जिक्र किया है कि उनके पास 35 लाख रुपये की जूलरी है, जिनमें 7 कैरेट डायमंड और 25 किलो चांदी है. उनकी पत्नी सोनल शाह के पास 63 लाख रुपये की जूलरी है जिनमें 63 कैरेट डायमंड है. उन्होंने बताया है कि 30 लाख रुपये की जूलरी उन्हें विरासत में मिली है. अमित शाह शाह और उनकी पत्नी के पास कई बैंक अकाउंट्स हैं जिनमें करीब 38 लाख रुपये जमा हैं.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन दाखिल करने से पहले एनडीए के नेताओं ने शनिवार को अहमदाबाद में शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिरोमणी अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल, लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ ही अन्य नेता और पदाधिकारी थे.
गांधीनगर में नामांकन पर्चा भरने से पहले उन्होंने 4 किलोमीटर का रोड शो किया जिसमें हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. उनके साथ एनडीए नेता भी थे. लोकसभा चुनाव में पहली बार उम्मीदवार के रूप में हिस्सा लेने वाले अमित शाह के लिए गांधीनगर सीट काफी अहम है. उन्होंने इसके लिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…
यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। सुबह 4 बजे करीब…
गोरखपुर में एक महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी पर गंभीर…
अगर आपको अपने शुगर लेवल में कोई भी कंट्रोल देखने को नहीं मिल रहा है…
खराब ब्लड सर्कुलेशन स्वास्थ्य समस्याओं का मुख्य कारण बन सकता है। ब्लड सर्कुलेशन शरीर के…