जामनगर. आज चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है, जबकि गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान दिवाली के बाद होगा. वहीं, चुनावी तैयारियों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बैठक रखी गई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. बता दें, इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की अलग से बैठक हुई थी, जिसमें उम्मदीवारों के चयन पर चर्चा हुई है.
वहीं, अब पीएम मोदी के आवास पर भाजपा की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति और उम्मदीवारों के चयन पर चर्चा हुई है. कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा नो रिपीट थ्योरी को अपना सकता है.
साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थी. चुनाव के बाद भाजपा ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था, अब इस विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि जनता पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में अपनाती है या नहीं.
इससे पहले भी गुजरात में साल के अंत में ही चुनाव हुआ था, तब 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे, बता दें, गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है.
पीएम मोदी के गृह राज्य में देर से चुनावी तारीख का ऐलान करने के पीछे 1-2 नहीं बल्कि 6-6 वजह हैं, आइए आपको बताते हैं-
1. 16 से 20 अक्टूबर तक चुनाव आयोगी की एक समीक्षा बैठक है, और इस बैठक के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारी गुजरात जाएंगे, ऐसे में उनकी इस बैठक के बाद गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान होगा.
2. चुनाव आयोग हर जोन के हिसाब से बैठक कर चुनाव की पूरी तैयारियों पर समीक्षा करेगा, वहीं उनके दौरे के बाद ही गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी.
3. इसके साथ ही, 19-20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. 19 अक्टूबर को पीएम मोदी का गांधीनगर, राजकोट और जूनागढ़ में कार्यक्रम है.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
यूट्यूबर्स और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स अब सिर्फ अपने वीडियोज पब्लिश करके ही नहीं, बल्कि बिना…
उनके भाषण और विचार पूरी दुनिया में प्रेरणा का स्रोत बन गए. आज भी उनके…
रसोई घर को घर की ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। यह न केवल भोजन…
अब जैसे ही कोई एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होगा, बिग बॉस सीजन 18 को उसके टॉप…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने 'युवा उड़ान योजना' लॉन्च की है। इस योजना…
ये दोनों कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशी-खुशी एंजॉय कर रहे हैं. शादी के बाद…