अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हटाए गए भरत सिंह सोलंकी

भरत सिंह सोलंकी की जगह अब अमित चावड़ा गुजरात कांग्रेस की कमान संभालेंगे पार्टी ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. खबरें हैं कि राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज छावड़ा ने दिल्ली में राहुल गांधी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि उन्होंने ऐसी खबरों को खारिज किया है.

Advertisement
अमित चावड़ा बने गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष, हटाए गए भरत सिंह सोलंकी

Aanchal Pandey

  • March 27, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः अमित छावड़ा को कांग्रेस पार्टी ने गुजरात कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले भरत सिंह सोलंकी प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नेतृत्व करने वाले प्रदेश प्रमुख की तलाश पार्टी पहले से ही कर रही थी. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस पद के लिए दावेदारी जता चुके थे लेकिन अमित छावड़ा को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया हैं.

सूत्रों के अनुसार गुजरात कांग्रेस प्रमुख सोलंकी ने 19 मार्च को राहुल गांधी से मिलने के बाद इस्तीफे की पेशकेश की थी. हालांकि सोलंकी ने इस बात को खारिज कर दिया था कि उन्होंने राज्यसभा टिकट न मिलने के कारण इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन मंगलवार को उन्हें गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे दी गई.

यह भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जुबान फिसली, कर्नाटक में सीएम कैंडिडेट बीएस येदुयरप्पा को बताया भ्रष्ट नंबर 1

चुनाव आयोग से पहले बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बता दी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख

Tags

Advertisement