अमेठी: कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इन सभी नेताओं को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता […]

Advertisement
अमेठी: कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलाई सदस्यता

Deonandan Mandal

  • March 16, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इन सभी नेताओं को अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं विशेश्वरगंज बाजार स्थित काली मंदिर मैदान में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हुआ।

अमेठी में कांग्रेस को लगा झटका

वहीं कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेठी ही नहीं बल्कि पूरा राष्ट्र विकास के नए शिखर को छूने के लिए तैयार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन फिर से सरकार बनाएगी. अबकी बार जनता 400 पार कह रही है. स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेठी काम का फर्क राष्ट्र के सामने पेश कर सकता है।

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अमेठी के 10862 परिवारों को पहली बार घर मिला है. दो लाख से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया गया. तीन लाख से अधिक किसानों के खाते में 6 हजार रुपये आए. तीन लाख से अधिक परिवारों को नल से जल मिल रहा है. 5 वर्षों में अमेठी की जनता को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिली है. उन्होंने कहा कि कामदार मोदी पांच वर्षों में इतना काम कर सकते थे तो प्रदेश और केंद्र की सत्ता में वर्षों से रहने वालों ने जानबूझकर अमेठी का विकास नहीं किया।

यह भी पढ़ें –

Laddu Mar Holi 2024: कब मनाई जाएगी बरसाना में लड्डू मार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

Advertisement