Advertisement

Amantullah Khan के घर छापेमारी करने गई टीम के साथ बदसलूकी, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी करने गई ACB की टीम के साथ बदसलूकी करने और जांच में बाधा डालने के आरोप में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शकील अहमद (45), अफसर (20), अनवर (31) और […]

Advertisement
Amantullah Khan के घर छापेमारी करने गई टीम के साथ बदसलूकी, चार गिरफ्तार
  • September 18, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी करने गई ACB की टीम के साथ बदसलूकी करने और जांच में बाधा डालने के आरोप में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शकील अहमद (45), अफसर (20), अनवर (31) और सिकंदर (45) ने ACB की जांच में बाधा डाली थी, जिसके बाद इन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, ACB ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में एसीबी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें चार दिन की हिरासत में भी भेजा गया. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने एसीबी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ACB की टीम के साथ मारपीट

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पुरुषों का एक समूह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहा है. उनमें से एक आदमी एक अधिकारी से पूछता है, “तुम यहां क्यों आए हो? इसपर एसीबी अधिकारी ने कहा है कि जैसे ही हमारी टीम अमानतुल्लाह खान के आवास पर पहुंची, उस समय उनके रिश्तेदारों और आप विधायक को जानने वाले अन्य लोगों ने कथित तौर पर ACB की टीम पर हमला कर दिया था. फ़िलहाल, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

Chandigarh University: छात्राओं की नहाते हुए वीडियो किसे भेजती थी लड़की? पुलिस ने किया ये बड़ा दावा

Advertisement