आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ पंजाब के पार्टी विधायकों में बगावत का दौर जारी है तो वहीं भगवंत मान के बाद अब अमन अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद से पार्टी में भूचाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है. शुक्रवार सुबह संसद सदस्य भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद अब अमन अरोड़ा ने भी पार्टी उप प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है. अमन ने अपना दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भेजा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
केजरीवाल के बिक्रम मजीठिया के माफी मांगने के बाद से पार्टी बिखरती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ पंजाब के आप विधायकों की बैठक लगातार जारी है तो वहीं अभी तक पार्टी के दो अहम लोग इस्तीफा दे चुके हैं. भगवंत मान के बाद अब अमन अरोड़ा ने पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल के माफीनामे के बाद से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
Rspctd @msisodia ji,
Due to painful turn of events since yesterday, plz accept my resignation from the post of Co-President.Rgds @thetribunechd @htTweets @abpsa
njha @timesofindia @ZeePunjab @News18Punjab @ptc @IndiaNewsPunjab @punjabkesari @PTI_News@ANI— Aman Arora (@AroraAmanSunam) March 16, 2018
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब में आप विधायकों की बैठकों में क्यों न अपने आप को नेशनल यूनिट से अलग कर दिया जाए. इस बात की पुष्टि एक सीनियर विधायक ने भी की है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला क्या इसका पता शाम तक की चल पाएगा.
यह भी पढ़ें- मजीठिया से केजरीवाल की माफी पर पंजाब आप में विधायकों की बगावत, खैहरा ने पूछा- सरेंडर या सेटिंग ?
मजीठिया से केजरीवाल की माफी से भड़के सांसद भगवंत मान का आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा