Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केजरीवाल के माफीनामे से नाराज भगवंत मान के बाद पंजाब के AAP उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दिया इस्तीफा

केजरीवाल के माफीनामे से नाराज भगवंत मान के बाद पंजाब के AAP उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ पंजाब के पार्टी विधायकों में बगावत का दौर जारी है तो वहीं भगवंत मान के बाद अब अमन अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
Aman Arora
  • March 16, 2018 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के बाद से पार्टी में भूचाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है. शुक्रवार सुबह संसद सदस्य भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद अब अमन अरोड़ा ने भी पार्टी उप प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है. अमन ने अपना दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भेजा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.

केजरीवाल के बिक्रम मजीठिया के माफी मांगने के बाद से पार्टी बिखरती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ पंजाब के आप विधायकों की बैठक लगातार जारी है तो वहीं अभी तक पार्टी के दो अहम लोग इस्तीफा दे चुके हैं. भगवंत मान के बाद अब अमन अरोड़ा ने पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल के माफीनामे के बाद से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल के माफीनामे के बाद पंजाब में आप विधायकों की बैठकों में क्यों न अपने आप को नेशनल यूनिट से अलग कर दिया जाए. इस बात की पुष्टि एक सीनियर विधायक ने भी की है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला क्या इसका पता शाम तक की चल पाएगा.

यह भी पढ़ें- मजीठिया से केजरीवाल की माफी पर पंजाब आप में विधायकों की बगावत, खैहरा ने पूछा- सरेंडर या सेटिंग ?

मजीठिया से केजरीवाल की माफी से भड़के सांसद भगवंत मान का आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Tags

Advertisement