Inkhabar logo
Google News
मुगल गार्डन के नामकरण पर अखिलेश का तंज, बोले- 'इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू…

मुगल गार्डन के नामकरण पर अखिलेश का तंज, बोले- 'इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू…

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया है. इस बात पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार (31 जनवरी) को कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं तो कहता हूं की इस एक्सप्रेस-वे (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) का नाम भी बदलकर अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो.’

भाजपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव आगे कहते हैं, ‘ऐसा भी हो सकता है कि हमारा आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए. कल हमको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया… इससे भी बड़ा सवाल है कि यह बीजेपी के लोग तय करेंगे कि कौन क्या करेगा? मुगल गार्डन का नाम भाजपा तय करेगी? भारतीय जनता पार्टी के लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.’

बलवंत सिंह पर क्या बोले?

आगे अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो काम सपा के जिम्मे हैं उनका भी नाम बदल दीजिये. अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है.’ आगे पुलिस कस्टडी में जान गंवाने वाले बलवंत सिंह मामले में अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा बलवंत सिंह के परिवार की मदद नहीं कर पा रही हैं, उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तक नहीं मिली जबकि वह उन्हीं कि जाति की है.’

मुगल गार्डन बना अमृत उद्यान

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया है। शनिवार को भारत सरकार ने ऐतिहासिक और शानदार मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया। इस गार्डेन के द्वार आम जानता के लिए साल में केवल एक ही बार खोले जाते हैं। वर्षो से मुग़ल गार्डन के नाम से प्रसिद्ध यह गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा

रविवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि अमृत उद्यान आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा। इस उद्यान को देखने के लिए दर्शक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आ सकते हैं। बयान के अनुसार यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुला रहेगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

akhilesh yadavAkhilesh's stance on the naming of Mughal GardensAmrit Udyankannaujreaction on mughal gardenअखिलेश यादवबोले- 'इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू...मुगल गार्डन के नामकरण पर अखिलेश का तंज
विज्ञापन