नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 12 जुलाई को परिवार समेत अनंत-राधिका की शादी में शरीक होने के लिए मुम्बई पहुंचे थे. शादी में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे मुम्बई में ही समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही आगामी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू करने के भी निर्देश दे दिए.
अखिलेश यादव के साथ हुई मीटिंग के बाद, महाराष्ट्र इकाई के प्रेसीडेंट अबु असीम आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंडिया गठबंधन को नसीहत देते हुए लिखा कि, ” सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री. अखिलेश यादव जी ने आज सपा मुंबई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. आगामी महाराष्ट्र विधानसभा एवं महानगरपालिका चुनाव के सन्दर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करते हुए कहा की सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन, यदि समाजवादी पार्टी को नज़रअंदाज़ किया गया तो सपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी. सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दोनों ही सूरतों में पूरे संगठन को बूथ स्तर तक तैयार रहने के आदेश दिए.”
इसी साल अक्टूबर तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने की उम्मीद है. सपा महाविकास अघाड़ी पार्टियों से लगातार सम्पर्क में है और उन सीटों पर अपने प्रत्याशी की दावेदारी को मजबूत कर रही है, जहां सपा मजबूत स्थिति में है. सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी पार्टियों से 12 विधानसभा सीटों की मांग कर सकती है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, जहां सपा ने पहली बार 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने 19 जुलाई को सभी 37 सांसदों के आगमन पर बड़े समारोह के आयोजन की तैयारी की है. महाराष्ट्र इकाई के प्रेसीडेंट अबु असीम आजमी ने समारोह पर बोलते हुए कहा कि,” महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं. स्वागत समारोह के जरिए सांसदों को उनकी समस्याएं जानने का करीब से मौका मिलेगा.”
ये भी पढ़ें-लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में कमजोर हुई बीजेपी, एक साथ 4 सांसदों का…
हां! हमसे गलती…यूपी चुनाव में झटका लगने के बाद भाजपा को याद आए पुराने कार्यकर्ता
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…