Advertisement

अखिलेश का राजभर और चाचा शिवपाल पर निशाना, बोले- जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर और अपने चाचा शिवपाल यादव पर पहली बार खुले तौर पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया कि जाने वाले को कौन रोक सकता है, राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान ही भाजपा के दावे पर अखिलेश […]

Advertisement
अखिलेश का राजभर और चाचा शिवपाल पर निशाना, बोले- जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता
  • July 18, 2022 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर और अपने चाचा शिवपाल यादव पर पहली बार खुले तौर पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया कि जाने वाले को कौन रोक सकता है, राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान ही भाजपा के दावे पर अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप भी लगाया है. राष्ट्रपति चुनाव में वोट देकर निकले अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बढ़ती मंहगाई, दूध उत्पादों पर बढ़ाए गए जीएसटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया की.

अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी साज़िश रची गई है जिसके तहत पहले दो डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया और चाचा शिवपाल ने चिट्ठी लिखी है. अखिलेश ने कहा कि जाने वाले को कोई भी नहीं रोक सकता ये दिल्ली से चिट्ठी पॉलिटिक्स की गई. चाचा से चिट्ठी लिखवाई गईं. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश ने कहा कि जिसे जो फैसला लेना है वो ले सकता है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों के प्रति भाजपा की भाषा हमेशा से खराब ही रही है.

सपा प्रमुख ने भाजपा के दावे पर कहा कि अगर सपा के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं तो भाजपा उनकी लिस्ट जारी कर दे, भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है उनसे अच्छा और किसी को गुमराह करना नहीं आता है. भाजपा के चरित्र को सब जानते हैं, वोटिंग से पहले भाजपा ने दावा किया था कि सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क मे हैं और समाजवादी पार्टी सोशलिस्ट राजनीति कर रही है. जो भी लोग समाजवादी राजनीति कर रहे हैं, भाजपा उसके खिलाफ है.

इसके साथ ही पैक्ड फ़ूड प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ाने को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, गयी सारी तनख्वाह!

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement