लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. यूपी चुनाव के बाद एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने बिजली संकट से लेकर चंदौली की घटना पर सरकार पर हमला किया है.
अखिलेश यादव ने बिजली संकट को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है, ये कॉन्टिन्यूटी की सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अगर पहले से इंतज़ाम किए होते तो आज लोगों को ऐसे संकट से नहीं जूझना पड़ता. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे रिफॉर्म कर रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि सब बेच दें. अखिलेश ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो अपने चुनावी वादें पूरे करें, किसानों से मुफ्त बिजली का वादा किया गया लेकिन अब तक किसानों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं मिल रही है.
अखिलेश यादव ने चंदौली घटना पर भी सरकार को आड़ेहाथों लिया. उन्होंने कहा कि चंदौली की घटना, योगी सरकार में हुई कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी ही घटनाएं गोरखपुर, हाथरस में हो चुकी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चंदौली घटना पर जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है. उन्होंने अन्याय करने वाले लोगों की गिनती करने की भी मांग की है.
अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की ओर से किए गए ट्वीट पर कहा कि “मैंने उनका ट्वीट नहीं पढ़ा है. आज सवाल चंदौली का है, आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद, गंगा-जमुनी तहजीब बनी रहनी चाहिए.”
जोधपुर हिंसा: झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 3 पुलिसकर्मी घायल
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…