नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है लेकिन चुनाव की आहट अभी से सुनाई देने लगी है. देश में इस समय तमाम मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है. मौजूदा समय में अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो उत्तर प्रदेश में सीटों का समीकरण किसे सत्ता की ओर ले जाएगा, यही जानने के लिए रिपब्लिक ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे में पता चला है कि अगर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है.
सर्वे के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर तीन स्थितियों पर नजर डालें तो पहली में अगर सपा-बसपा का गठबंधन (इसमें कांग्रेस शामिल नहीं है) हुआ तो गठबंधन को 42, एनडीए को 36 और यूपीए को 2 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हो तो गठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं और एनडीए को 24 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. तीसरी स्थिति में अगर मायावती अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाती हैं तो ऐसे में बीजेपी फायदे में रहेगी. इस स्थिति में एनडीए को 70 सीटें, अन्य को 8 और यूपीए को 2 सीटें मिल सकती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सर्वे अगस्त-सितंबर में किया गया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए किए गए सर्वे में 32547 लोगों से राय ली गई है. बिहार, गुजरात, दिल्ली, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में कराए गए सर्वे में अलग-अलग स्थिति निकलकर सामने आई है. बताते चलें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. 5 सीटें सपा को हासिल हुई थीं और 2 सीटें कांग्रेस को मिली थीं. बसपा का खाता भी नहीं खुल पाया था.
बिहार में राम विलास पासवान की LJP और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP भागी तो मोदी की BJP को बड़ा नुकसान
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…