यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इवांका ट्रंप के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने भारत पहुंची हैं. इवांका के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका शानदार स्वागत किया. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं. अखिलेश यादव ने इवांका के भारत दौरे को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी के वंशवाद का विरोध वाले स्टैंड पर सवाल खड़े किए हैं.
लखनऊ: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में शिरकत करने के लिए भारत पहुंची हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इवांका ट्रंप का शानदार स्वागत किया. वहीं इवांका और पीएम मोदी के इस मुलाकात पर राजनीति भी शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब इवांका के दौरे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी के स्टैंड पर सवाल उठाया है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक ट्विट किया. इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि विदेशी मेहमान का स्वागत है! वंशवाद का विरोध करने वाले आज किसी विदेशी वंशज के स्वागत में हाथ बांधे खड़े हैं. ये विरोध का कैसा विरोधाभास है.
इवांका ट्रंप जब भारत पहुंची थी तो पीएम मोदी ने उनका काफी जोरदार स्वागत किया था. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इवांका के स्वागत में मौजूद थी. बता दें कि पीएम मोदी हमेशा से ही अपने भाषण में वंशवाद को निशाने पर रखते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच हो रहा है. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने की कांग्रेस पार्टी की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी.
अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और बारतीय जनता पार्टी के इसी स्टैंड पर निशाना साधते हुए ट्विट किया है. वहीं दूसरी ओर GES में हिस्सा लेने भारत पहुंची इवांका ट्रंप ने भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की. इवांका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जैसे विशाल देश में एक चाय बेचने वाले शख्स का प्रधानमंत्री बनना बेहद अविश्वसनीय है.
GES 2017: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में PM नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
हैदराबाद: ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें
https://youtu.be/cjiOkbRI6LA