पहले दिन ही अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को सुनाया , बोले- सत्ता पक्ष पर भी लगाएं अंकुश

New Delhi: लोकसभा चुनाव के बाद नतीजों के बाद स्पीकर पद भी खूब सुर्खियों में रहा. 18वीं लोकसभा का स्पीकर कौन होगा, किस पक्ष से होगा, सत्ता पक्ष या विपक्ष से होगा, तमाम तरह के सवाल थे,  लेकिन अब लोकसभा के स्पीकर पद का चुनाव हो गया है. जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी ओम बिड़ला ने I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी के. सुरेश को हराकर लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं. संसद के सभी सदस्यों ने अपने-अपने तरीके से लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिड़ला को बधाई दी. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ने भी ओम बिड़ला को बधाई दी, साथ ही तंज भी कस दिया. 

क्या बोले अखिलेश यादव ?

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पहले तो लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी. उसके बाद उन्होंने पिछली लोकसभा के दौरान सांसदों के निलंबन की बात छेड़ दी. और कहा कि ऐसा संसद में दोबारा ना हो, जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे. उन्होंने आगे कहा,” आप जिस पद पर बैठे हैं, वह पद कई गौरवशाली परंपराओं से जुड़ा हुआ है. आप न्यायधीश के रूप में काम करेंगे. हम ये भी चाहते हैं कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, हमारी आशा है कि ये अंकुश सत्ता पक्ष पर भी बना रहे. हम आपके सभी न्यायसंगत फैसलों के साथ खड़े रहेंगे. 

इतना तो गुस्से में नहीं सुना सकता, जितना अखिलेश जी ने हँसते हँसते सुना दिया 😄
सुनिये मजा आ जायेगा!#AkhileshYadav pic.twitter.com/0CkrcB3tKd

— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) June 26, 2024

बता दें कि लोकसभा स्पीकर के हुए चुनाव में लोकसभा के स्पीकर के चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों को 18 वीं लोकसभा में बोलने का अवसर दिया गया था. लेकिन इस अवसर पर जिन सांसदों को बोलने का मौका नही मिल पाया है उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मौका दिया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी का बढ़ जाएगा रुतबा, मिलेगा ऐसा अधिकार मोदी सरकार को पिला देंगे पानी
विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी काफी दिनों बाद कुर्ते में दिखे, संसद में PM मोदी संग की कदमताल

Tags

akhilesh yadavAkhilesh Yadav loksabhainkhabarLoksabha speakerOm birlapoliticsअखिलेश यादवओम बिड़लानरेंद्र मोदीलोकसभा स्पीकर
विज्ञापन