नई दिल्ली, दिल्ली के जहांगीरपुरी में भाजपा द्वारा चलाए गए बुलडोज़रों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अब बीजेपी पर निशाना साधा है. जहाँ उन्होंने एक छोटी सी वीडियो के ज़रिये भाजपा को बुलडोज़र को ही अपना प्रतीक बना लेने को कहा.
उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद कई ऐसी घटनाए हुई जिसमें भाजपा के बुलडोज़र को लेकर विवाद हुए. राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी. अब एक बार जहांगीरपुरी हिंसा के बाद चलाए गए बुलडोज़रों को लेकर राजनीतिक बवाल तेज है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार का पर्याय बन गए बुलडोज़र को लेकर निशाना साधा है. और कहा है, कि ‘भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान और अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं.’
अखिलेश यादव आगे अपने इस ट्वीट में लिखते हैं, भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है. भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिह्न बना ले. बता दे, यूपी के विधानसभा चुनावों के समय में भी सपा ने बुलडोज़रों को लेकर मुद्दा बनाया था. लेकिन भाजपा ये चुनाव जीत गयी थी. अब शनिवार को हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर भी केंद्र का बुलडोज़र चला है. बता दे, जहांगीरपुरी में एनडीएमसी ने आज अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फ़िलहाल रोक लगा दिया है. कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का आदेश दिया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई गुरुवार को होगी.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा पर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने ऐक्शन तेज कर दिया है. अमित शाह की ओर से सख्ती बरतने के निर्देश दिए जाने पर जहां कुछ आरोपियों पर एनएसए लगाया गया तो वहीं अब उनके अवैध निर्माण को ढहाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी भड़क गई है. जहांगीरपुरी में की जा रही बुलडोज़र कार्रवाई पर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहा है, बल्कि यहाँ हमारा संविधान भी ध्वस्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…