लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हम आपको 30 लाख देंगे तो क्या आप हमें वोट करोगे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि लोग क्या देखकर वोट करते हैं. यह देखकर मुझे हैरानी होती है कि क्या जनता वाकई में विकास के नाम पर वोट करती है.
अखिलेश यादव सीतापुर जिले में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा के आदर्श ग्राम कचूरी में योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि आज मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी ने तो सबको 15 लाख देने की बात कहकर वोट लिया था, अगर मै कहूं हमारी सरकार बनी तो हम आप सबको 30 लाख देंगे, तो क्या आप हमें वोट देंगे?
अखिलेश यादव ने इस जनसभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम पर भी तंज कसते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम को आलू की खेती के बारे ही नहीं पता. आलू के किसान परेशान हैं और सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कालेधन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि विदेशों में इतना काला धन है कि उसे वापस लाया जाए तो देश के हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा हो सकते हैं. हमारी सरकार बनी तो हम इसे वापस लाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कथन अकसर बीजेपी को परेशान करता रहा है. बाद में 2015 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे चुनावी जुमला बताकर मामला शांत करने की कोशिश की थी.
कुमार विश्वास ने शिवपाल सिंह यादव के साथ बांटा अपना दर्द, कहा- हम दोनों अपनी पार्टी के आडवाणी
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
नई दिल्ली: रत्न केवल सौंदर्य बढ़ाने का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…
लड़की के पिता का आरोप है कि वोटिंग से पहले सपा समर्थक प्रशांत यादव अपने…