लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक तापमान अचानक से गरमा गया है, दरअसल चर्चा के केंद्र में इस बार केशव प्रसाद मौर्य बने हुए हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने केशव मौर्य को सीधा ऑफर दिया है कि वे अपने 100 विधायक लेकर आएं और वो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे. दरअसल, यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली थी और सपा गठबंधन को विधानसभा में 125 सीटों पर जीत मिली थी.
यूपी चुनाव से पहले अखिलेश लगातार दावा कर रहे थे कि प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी लेकिन सच्चाई इसके इतर ही है चुनाव में पार्टी के सीट तो बढ़े, लेकिन पार्टी बहुमत से मीलों दूर रह गई. अब अखिलेश यादव भाजपा के विक्षुब्ध तबके को साधकर सत्ता में वापसी करने की कोशिश में जुट गए हैं. हालांकि, अखिलेश के ऑफर के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है. अपनी पार्टी और संगठन बचाने की सलाह उन्हें दे दी है
अखिलेश यादव का एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिया गया बयान इस समय यूपी की सियासत को गरमा रहा है. इसमें वे यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में सेंधमारी की बात कर रहे हैं, अखिलेश यादव ने टीवी चैनल पर कार्यक्रम में दावा किया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को योगी सरकार में उचित सम्मान नहीं मिल पाया, भाजपा ने उन्हें सीएम बनाने का ऑफर दिया था लेकिन अंत में वो खाली हाथ रहे. उन्होंने आगे कहा कि आज भी अगर केशव मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं तो समाजवादी पार्टी उनका समर्थन करेगी और उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी. अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा आक्रामक हो गई है और अखिलेश को अपने विधायक बचाने की नसीहत दे रही है.
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को कमजोर आदमी करार दिया, दरअसल एक चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश से केशव मौर्य के लगातार हमलों को लेकर उनसे सवाल किया गया था. इसी के जवाब में उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं, उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का लेकिन ऐसा हो न सका. आज भी वो अपने 100 विधायक ले आएं तो हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे, अरे बिहार से उदाहरण लें न वो. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं? अगर उनमें हिम्मत हैं और उनके साथ अगर विधायक हैं तो हिम्मत करें न. एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं वो आज भी विधायक ले आएं समाजवादी पार्टी समर्थन कर देगी उनका. साफ है अखिलेश ने केशव मौर्य को खुला ऑफर दे दिया है, लेकिन अब इसपर भाजपा आक्रमक हो गई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का ऑफर आने के बाद उनपर जवाबी हमला बोला है, उन्होंने अखिलेश के बयान के जवाब में कहा कि वो एक सामंतवादी मानसिकता व्यक्ति बन गए हैं, समाजवादी पार्टी नाम की कोई पार्टी नहीं है ये तो एक परिवार की पार्टी है और उनके दावे में कोई दम नहीं है. भाजपा अपने आप में इतनी मजबूत पार्टी है, पार्टी को किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं है. केशव मौर्य ने कहा कि हमारे गठबंधन के जो साथी हैं, वो हमारे साथ हैं और उनके साथ मिलकर हम सरकार चला रहे हैं. वे अपने 100 विधायक बचाएं, वो सब भाजपा में आने को तैयार हैं.
भारतीय जनता पार्टी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अखिलेश यादव के बयान के जवाब में पलटवार किया है, इसी कड़ी में उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी और संगठन का समर्पित कार्यकर्ता करार दिया. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि केशव मौर्य संगठन एवं पार्टी के प्रमाणित और भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं और वो हमेशा हमारी पार्टी के साथ रहेंगे, वे यूँ ही किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…