September 20, 2024
  • होम
  • Akhilesh Yadav ने दिल्ली में की आजम खान से मुलाकात, जाना सेहत का हाल

Akhilesh Yadav ने दिल्ली में की आजम खान से मुलाकात, जाना सेहत का हाल

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : September 16, 2022, 6:04 pm IST

नई दिल्ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आजम खान का हाल-चाल लेने पहुंचे थे, आजम पिछले 3 दिन से गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे और आज वह डिस्चार्ज होकर यूपी सदन दिल्ली के सरकारी आवास पहुंचे हैं, उनकी इस मुलाकात के अब कई तरह के मायने निकाले जा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजम खान और अखिलेश की मुलाकात के दौरान अखिलेश ने आजम खान को 28 सितंबर को राज्य और 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मुलायम सिंह यादव भी इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं. वहीं इस अधिवेशन में अखिलेश दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे, बता दें पिछली बार 2017 में अधिवेशन में अखिलेश को पहली बार पार्टी की कमान सौंपी गई थी.

विधायकों की बैठक में नहीं आए थे आजम

इस साल जून में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में रामपुर सदर से विधायक आजम खान नहीं पहुंचे थे. इससे पहले योगी सरकार बनने के बाद 23 मई से पहला विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले योगी सरकार को घेरने के लिए भी समाजवादी पार्टी ने विधान मंडल की बैठक बुलाई, लेकि इस बैठक में भी सपा विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में अखिलेश की आजम खान के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय व राज्य सम्मेलन बुलाया है, ये सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा और यह पार्टी का 11वां सम्मेलन होगा. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सम्मेलन 28 सितंबर और राज्य सम्मेलन 29 सितंबर को होना है. इन सम्मेलनों में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के संबंधें में चर्चा की जाएगी, इसके अलावा सम्मेलन में देश-प्रदेश की राजनीतिक, आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा, गौरतलब है कि सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को छोड़कर अन्य सभी कमेटियां भंग कर दी हैं.

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन