लखनऊ, समाजवादी पार्टी के किन पांच विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है इसकी तलाश शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद उनकी तलाश कर रहे हैं. मंगलवार को अखिलेश यादव ने सपा विधायकों की एक बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है इस बैठक में क्रॉस […]
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के किन पांच विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है इसकी तलाश शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद उनकी तलाश कर रहे हैं. मंगलवार को अखिलेश यादव ने सपा विधायकों की एक बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है इस बैठक में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर एक्शन हो सकता है.
राष्ट्रपति चुनाव में अखिलेश यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था, लेकिन इसके बावजूद अखिलेश यादव अपने सिर्फ 111 विधायकों का ही समर्थन यशवंत सिन्हा के लिए जुटा पाए. अब अखिलेश उन पांच विधायकों को खोज रहे हैं, जिन्होंने चुपचाप द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे दिया.
चुनाव के बाद कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की ये बात बाद में सामने आई, जिससे अखिलेश यादव काफी नाराज हुए. कुछ विधायकों द्वारा की गई मनमानी की वजह से नाराज अखिलेश ने मंगलवार को इसपर मीटिंग बुला ली है, जिसमें वो क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.
इस बैठक में पार्टी के उन पांच विधायकों पर एक्शन लेने पर विचार विमर्श किया जाएगा, जिन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर यशवंत सिन्हा की बजाय राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था. इन विधायकों पर क्या एक्शन लिया जाएगा, यह पार्टी विधायकों की राय जानने के बाद तय होगा.
मंगलवार को अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है. इस बैठक में सपा के सभी विधायकों के साथ-साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. इस मीटिंग में पार्टी को एकजुट करने के लिए रणनीति बनाने के साथ ही आगे के कार्यक्रम तय करने के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.