लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में सपा के मुखिया अखिलेश समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे.जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ‘ये […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एटा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में सपा के मुखिया अखिलेश समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे.जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ‘ये खाकी वर्दी वाले सोचते हैं कि इनकी नौकरी परमानेंट है लेकिन इनको अभी पता नहीं है कि अगर ये बीजेपी वाले दोबारा आ गए तो इनकी नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी. फिर हमारे साथ ही घूमना, क्या किसी को पता था कि फौज की चार साल की नौकरी हो जाएगी.’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है. जो वसूली भारतीय जनता पार्टी ने की है यह उसी का नतीजा है. कि आम जनता को आज महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि देश में जितने भी भ्रष्टाचारी , अपराधी, माफिया हैं इन सबको भारतीय जनता पार्टी ने अपने गोदाम में रख लिया है. यह गोदाम इतना बड़ा बना लिया है कि उसमें उसने सब पार्टी के लोगों को शामिल कर लिया है.’
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सभा में बोलते हुए कहा कि- ‘जो लोग बड़े- बड़े सपने दिखाते थे, जो लोग कहते थे कि चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे, बताओ सब सरकारी कारखाने बिक गए कि नहीं बिक गए ? नौजवानों को फौज की नौकरी मिल सकती थी, लेकिन अग्निवीर की व्यवस्था कर इस नौकरी को सिर्फ चार साल कर दिया.,न उनके पास पास पक्की नौकरी है और न ही पेंशन.’
पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘ये सपने दिखा रहे हैं बीजेपी के लोग कि हमारा देश विश्वगुरू बनने जा रहा है, अगर हमारे प्रधानों ने सहयोग न किया होता तो ये विकसित यात्रा भी ना निकाल पाते. यहां बड़ी संख्या में हमारे नौजवान आए हैं, ये नौजवान जानते हैं इस सरकार में जो भी परीक्षा हुई उन सबके पेपर लीक हुए. हमने अपनी कई सभाओं में बोला है कि जब किसान आपके खिलाफ है और नौजवान खिलाफ हैं तो यह कहां से जीतेंगे?’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जो वादा किया था कि हम आपकी आय दोगुनी कर देंगे. बीजेपी की सरकार ने क्या गेहूं की खरीद की है. ये सरकार अभी तक किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही है अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए, जिससे कि उन्हें फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की बेटी अदिति की बढ़ रही लोकप्रियता, मां डिंपल के लिए बहा रही पसीना