Akhilesh Yadav action Against leaders: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद के चुनाव के लिए फिलहाल गहमागहमी चल रही है. ऐसे में, विधानपरिषद चुनाव में पार्टी का विरोध करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) ने गाजीपुर के पूर्व एमएलसी (Akhilesh Yadav action Against leaders) कैलाश सिंह समेत चार नेताओं को […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद के चुनाव के लिए फिलहाल गहमागहमी चल रही है. ऐसे में, विधानपरिषद चुनाव में पार्टी का विरोध करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) ने गाजीपुर के पूर्व एमएलसी (Akhilesh Yadav action Against leaders) कैलाश सिंह समेत चार नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन नेताओं को निष्कासित किए जाने के संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं को पार्टी से निकालने की कार्रवाई की गई है. जिन नेताओं को फिलहाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है उनमें गाजीपुर के पूर्व एमएलसी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के औड़िहार निवासी कैलाश सिंह के साथ ही गाजीपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव के नाम भी शामिल हैं.
अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रमेश यादव और उपेंद्र यादव को भी पार्टी से बाहर निकालते हुए निष्कासित कर दिया है. इन सभी नेताओं पर एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी का विरोध करने का आरोप है, जिसके तहत सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने वाले एमएलसी चुनाव से पहले पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं पर एक्शन ले लिया है.
एमएलसी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह, विजय यादव, रमेश यादव और उपेंद्र यादव को सपा से निष्कासित कर दिया गया है.