Ajay Maken Resigns as Delhi Congress President: कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय माकन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद किया.
नई दिल्ली.Ajay Maken Resigns as Delhi Congress President: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय माकन का इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंजूर कर लिया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद किया.
अजय माकन ने ट्वीट कर लिखा कि 2015 विधान सभा के उपरान्त-बतौर दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा एवं हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!.
2015 विधान सभा के उपरान्त-
बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है।इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 4, 2019
Ajay Maken resigns as Delhi Congress President, thanks Congress workers and Rahul Gandhi for support pic.twitter.com/qGhWJ7hagS
— ANI (@ANI) January 4, 2019
बता दें कि अजय माकन की सेहत पिछले काफी वक्त से खराब चल रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि अजय माकन ने खराब सेहत की वजह से इस्तीफा दिया है. अजय माकन ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा. दिल्ली में साल 2015 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.