Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Aizawl East 1 Election Results 2018 Winner MNF Zoramthamga: आइजॉल ईस्ट 1 सीट पर एमएनएफ कैंडिडेट जोरमथांग जीते, निर्दलीय उम्मीदवार के सापडंगा को 2504 वोटों से दी मात

Aizawl East 1 Election Results 2018 Winner MNF Zoramthamga: आइजॉल ईस्ट 1 सीट पर एमएनएफ कैंडिडेट जोरमथांग जीते, निर्दलीय उम्मीदवार के सापडंगा को 2504 वोटों से दी मात

Aizawl East 1 Election Results 2018 Winner MNF Zoramthamga: आइजॉल ईस्ट 1 विधानसभा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार जोरमथांग विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी के सापडंगा को 2504 वोटों से हराया. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे एमएनएफ उम्मीदवार जोरमथांग ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए जीत हासिल की.

Advertisement
Aizawl East 1 Election Results 2018 Winner MNF Zoramthamga
  • November 27, 2018 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आइजॉल. Aizawl East 1 Election Results 2018 Winner MNF Zoramthamga: मिजोरम की आइजॉल ईस्ट 1 सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार जोरमथांग ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार के सापडंगा को 2504 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा था. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे जोरमथांग ने इस सीट पर जीत हासिल की.

आइजॉल सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार जोरमथांग को कुल 8358 वोट मिले. उनके मुकाबले निर्दलीय उम्मीदवार के सापडंगा ने 5854 मत मिले. इस तरह दोनों उम्मीदवारों में जीत का अंतर 2504 वोट रहा. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के वनलालरावना को 4867 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि इस सीट पर 6 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

 गौरतलब है कि साल 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आर. लल रिनावमा ने जीत हासिल की थी. 2013 में मिली जीत के बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें मिजोरम विधानसभा में उपसभापति बनाया गया. वहीं मिजोरम पीप्लस कॉन्फ्रेंस के नेता और प्रत्याशी वनलालहलाना पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं साल 2013 में बीजेपी का इस सीट पर बुरा हाल रहा और प्रत्याशी डेविड को सिर्फ 137 वोट मिले थे. 

ये था आइजॉल की ईस्ट-1 सीट का विधानसभा 2013 चुनाव नतीजा

. आइजॉल की ईस्ट-1 विधानसभा में साल 2013 में 20 हजार 356 मतदाता थे

. साल 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी आर. लल रिनावमा 5 हजार 970 वोट मिले और जीत हासिल की.

. मिजोरम पीप्लस कॉंस्फ्रेंस के वनलालहलाना को 5 हजार 313 वोट मिलीं और वे दूसरे नंबर पर रहें.

. वहीं बीजेपी के डेविड को सिर्फ 137 वोट से ही संतोष करना पड़ा.

. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को 37.08 फीसदी वोट पड़े.

. कांग्रेस को टक्कर देने वाली एमपीसी को 33.00 फीसदी वोट मिली थी.

Serchhip Constituency Mizoram Assembly Election 2018: मिजोरम विधानसभा की सरचिप सीट पर CM लल थनहवला की साख दांव पर, एमएनएफ- बीजेपी से कड़ी टक्कर, ये थे 2013 में नतीजे

Tawi Constituency Mizoram Vidhan Sabha Election 2018: पूर्व कांग्रेसी मंत्री आर लालजिरलियाना हैं मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी, जानें क्या था 2013 का रिजल्ट

 

 

Tags

Advertisement