पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात कहते हुए तीन तलाक बिल का जिक्र किया. AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक बिल पर पीएम मोदी से पूछा है कि क्या उन मुस्लिम महिलाओं को कभी न्याय मिलेगा जिन्होंने गोरक्षा के नाम अपने पति और बेटे खोए हैं?
नई दिल्लीः रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 47वें संस्करण में देशवासियों को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कई अहम मुद्दों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल का जिक्र किया. जिसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा, ‘मिस्टर पीएम आपका बिल (ट्रिपल तलाक बिल) संविधान के मौलिक अधिकारों और महिलाओं के खिलाफ है. आप अपने वैचारिक संगठनों को रोक पाने में अक्षम हैं, जिनकी वजह से गाय के नाम पर मुस्लिम महिलाओं ने अपने पति और बेटों को खोया हैं. क्या आप अखलाक और पहलू खान की पत्नी और जुनैद की मां के साथ खड़े हैं?’
बताते चलें कि रविवार को हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पास हो गया है लेकिन राज्यसभा से पास नहीं हो पाया. वह मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है और वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले. पीएम मोदी ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र करते हुए केरलवासियों को भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा, बाढ़ की वजह से जीवन की जो क्षति हुई है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन वह सभी पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि दुख की इस घड़ी में सवा सौ करोड़ भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
Mr PM your bill is Against the Constitution Fundamental RTs &Women ,you are not able to stop your ideological organisations who are making Muslim Women loose their husbands,sons in the name of COW will you stand with Akhlaq& Pahlu khan wife ,JUNAID Mother,PM Wt abt Deserted wifes https://t.co/YHSDABN5fQ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 26, 2018