नई दिल्ली. बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक कार्यक्रम में आमना सामना हुआ. इस मौके पर दोनों नेताओं ने हिंदु-मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति पर विचार रखे. इस मुद्दे पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय राजनीति में वोट बैंक की राजनीति को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 280 सांसद हैं लेकिन गुजरात में एक भी मुस्लिम विधायक या सांसद क्यों नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुस्लिमों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्हें मुस्लिमों के वोट मिले. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को धोखा दिया गया है. हमारे देश में हिंदू वोट बैंक वास्तविकता है, मुस्लिम वोट बैंक एक मिथ है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनकी यह गलती थी कि सिर्फ पुरुष मुस्लिमों को टिकट दिया था. अब बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को टिकट देगी. क्योंकि ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का समर्थन किया है.
हाल ही में हुए यूपी उप चुनावों में बीजेपी की हार के बारे में सवाल किए जाने पर स्वामी ने कहा कि जो उम्मीदवार उतारे गए थे उनसे योगी आदित्यनाथ सहमत नहीं थे. वहीं ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी को इन चुनाव परिणामों से सीखना चाहिए. आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी के एनडीए से अलग हो जाने पर ओवैसी ने कहा कि टीडीपी और शिवसेना अब बीजेपी के साथ नहीं हैं, क्योंकि वे (बीजेपी) आम सहमति की राजनीति में विश्वास नहीं करती. इस पर जवाब देते हुए स्वामी ने कहा कि मैं टीडीपी के गठबंधन से अलग हो जाने को गंभीरता से नहीं लेता हूं, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ गठबंधन तोड़ने के पक्ष में थे. शिवसेना के साथ गठबंधन के बारे में स्वामी ने कहा कि वह सत्तारूढ़ पार्टी से नाराज हैं लेकिन कभी बीजेपी नहीं तोड़ सकते.
बापू की हत्या पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- पहला हिंदू आतंकी था गोडसे, हमें भी मारना है तो मार दो
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फिर किया अयोध्या भूमि पर दावा, कहा- मस्जिद वहां पर है, थी और रहेगी
प्रदूषण और खान-पान की खराब आदतों के कारण हम गंभीर बीमारियों के घेरे में जी…
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…