नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बजट सत्र के दौरान संसद में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है. ओवैसी ने मांग की है कि अगर कोई भी शख्स किसी भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहता है तो उसे सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो. मुसलमानों के हक में केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस कानून में भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को दंडित करते हुए तीन साल की सजा का प्रावधान हो. हाल में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों के साथ की गई मारपीट पर ओवैसी ने कहा, ‘खट्टर सरकार में प्रशासन संवैधानिक जिम्मेदारियां निभाने में नाकाम रहा. दो कश्मीरी छात्रों को मस्जिद से बाहर आने पर पीटा गया. खट्टर सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. हम क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या अपराध किया है? कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. छात्रों पर हमला करने वाले लोग कौन हैं? सरकार लोगों को सुरक्षा देने के बजाय विचारधारा पर काम कर रही है.’
असदुद्दीन ओवैसी की इस मांग पर बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सम्मान न करने वालों और भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने वालों को भी दंडित करने के लिए कानून बनना चाहिए. विनय कटियार ने आगे कहा, ‘दूसरी बात ये है कि मुसलमान इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता थी? उनके अलग भू-भाग दे दिया गया, बांग्लादेश या पाकिस्तान जाए यहां क्या काम है उनका?’
पद्मावत विवाद को लेकर ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- केवल मुसलमानों के लिए है 56 इंच का सीना
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…