नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है कि वे आकर हैदराबाद से चुनाव लड़ें. इसके साथ ही कांग्रेस को भी लपेटे में लेते हुए ओवैसी ने कहा कि वह भी बीजेपी के साथ मिलकर AIMIM को नहीं हरा सकती. ओवैसी ने कहा कि हर कोई हमसे हैदराबाद सीट छीनना चाहता है. मैं उन सभी को चेलैंज देता हूं कि वे एआईएमआईएम को हराकर दिखाएं.
ओवैसी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को भी हैदराबाद से चुनाव लड़कर एआईएमआईएम को हराने की चुनौती देता हूं. यहां तक कि दोनों पार्टियां मिलकर भी हैदराबाद से चुनाव लड़ लें. दोनों मिलकर भी हमें नहीं हरा पाएंगी. ओवैसी ने इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कराने की चुनौती दे डाली थी.
ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी ने चार साल में कुछ नहीं किया. लोग बीजेपी शासन से ऊब गए हैं. चार साल में मोदी सरकार ने जनता को सिर्फ निराश किया है. जनता बीजेपी को सबक सिखाना चाहती है. अगर मोदी चाहें तो 2019 से पहले ही लोकसभा चुनाव करा लें, जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. कुछ समय पहले, ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया.
असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ लिंचिंग की घटना के बाद सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि मुस्लिम वोटर सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट करें. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने 70 साल से मुसलमानों का सिर्फ इस्तेमाल किया है. हमें डराकर रखा गया, गालियां दी गईं. मोदी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा था कि कासिम की मौत हो या झारखंड में दो भाइयों की हत्या, यह सब आपके दौर में हो रहा है. क्या यही है सबका साथ सबका विकास.
अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुस्लिम वोट बैंक मिथक है, हिंदू वोट बैंक असलियत
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…