जम्मू कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर शनिवार तड़के आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने मुसलमानों को गद्दार बताने वालों पर भी कहा है कि वे अब कहां है.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्ताधारी पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि बीजेपी-पीडीपी वाले दोनों बैठके मलाई खा रहे हैं. कब तक मिलके ड्रामा करते रहेंगे ये लोग. ये इनकी नाकामी है. अब ये सोचना है कि इन चीजों की रेस्पॉन्सिबिलिटी किसकी होगी. इसके अलावा ओवैसी ने कहा कि सात में से पांच लोग कश्मीरी मुसलमान थे, जो मारे गए हैं. अब इसपे कुछ क्यों नहीं बोला जा रहा है. इससे सबक हासिल करना पड़ेगा उन लोगों को जो मुसलमानों की वफादारी पे शक करते हैं, जो उनको आज भी पाकिस्तानी कह रहे हैं, हम तो जान दे रहे हैं.
बता दें कि पिछले सप्ताह शनिवार को जम्मू कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में छह जवान शहीद हुए थे. जबकि सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. सुंजवान कैंप के पिछले गेट पर बने बंकर के संतरी ने शनिवार तड़के करीब 5 बजे संदिग्ध हरकत देखी थी. संतरी ने फायर किया तो सेना की वर्दी में 4-5 आतंकी गोलीबारी करते और ग्रेनेड फेंकते हुए अंदर घुस गए थे. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की तो तीन आतंकी मारे गए.
सुंजवान कैंप के बाद आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था. यहां सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है.
सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है. सुरक्षाबलों ने एक इमारत में छिपे आतंकवादियों पर अंतिम प्रहार करते हुए दो को मार गिराया है. संभावना जताई जा रही है कि निर्माणाधीन इमारत में अभी भी आतंकी छिपे हो सकते हैं इसे देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और केंद्र ने एनआईए जांच के आदेश दिए हैं.
BJP- PDP waale donon baithke malayi khaa rahe hain. Kab tak drama karte rahenge yeh log. Yeh inki nakaami hai. Ab yeh sochna hai ki inn cheezon ki responsibility kiski hogi: Asaduddin Owaisi on recent terror attacks in #JammuAndKashmir pic.twitter.com/IBvHGkWiN5
— ANI (@ANI) February 13, 2018
7 mein se 5 log jo maare gaye woh Kashmiri Musalmaan the. Ab ispe kuch kyun nahi bola ja raha hai. Isse sabak haasil karna pdega unn logon ko jo musalmaanon ki wafadari pe shak karte hain, jo unko aaj bhi Pakistani keh rahe hain. Hum toh jaan de rahe hain: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/KbPpHftCb5
— ANI (@ANI) February 13, 2018