Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मोदी सरकार पर फिर भड़के प्रवीण तोगड़िया- भगवान राम को भी दिया धोखा, उन्हें भूल गई ये सरकार

मोदी सरकार पर फिर भड़के प्रवीण तोगड़िया- भगवान राम को भी दिया धोखा, उन्हें भूल गई ये सरकार

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के मौजूदा अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. उत्तराखंड के रुद्रपुर में तोगड़िया ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भगवान राम को भी धोखा दे दिया. सत्ता में आते ही बीजेपी नेता राम को भूल गए.

Advertisement
Modi Government has forgotten Lord Ram says Pravin Togadia
  • September 20, 2018 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रुद्रपुरः अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के अध्यक्ष हिंदूवादी नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. तोगड़िया ने कहा कि केंद्र की इस सरकार ने भगवान राम को भी धोखा दे दिया. मोदी सरकार उन्हें पूरी तरह से भूल गई है. तोगड़िया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े चार साल बाद भी मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए न तो कानून बनाया और ना ही उनके पास मंदिर बनाने की ऐसी कोई योजना है.

प्रवीण तोगड़िया ने कहा, बीजेपी ने दिल्ली में 500 करोड़ रुपये का कार्यालय बना डाला लेकिन अयोध्या में रामलला अभी तक टांट पर बैठे हैं. बीजेपी ने जनता के साथ धोखेबाजी की है. उन्होंने न युवाओं को रोजगार दिया और न किसानों को कर्ज से मुक्त कराया. बीजेपी नेता तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए हैं. तोगड़िया ने आगे कहा कि उन्होंने तो भगवान राम को भी धोखा दे दिया. सत्ता में आते ही वह उन्हें भूल गए.

तोगड़िया ने कहा कि मोदी के इस्लाम प्रेम से साफ हो गया है कि राम मंदिर अब बीजेपी के एजेंडे में नहीं है. 21 अक्तूबर को अयोध्या कूच का ऐलान करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगामी लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार हिंदुओं की सरकार’ नारा बुलंद होगा. इस दौरान तोगड़िया ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तोगड़िया ने मोदी सरकार पर उनके फेसबुक पेज को ब्लॉक करने का भी आरोप लगाया.

मात्र 40 दिन में आरएसएस, बीजेपी और मोदी का सिरदर्द बन गई है प्रवीण तोगड़िया की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

 

Tags

Advertisement