कांग्रेस नेता अहमद पटेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को निराधार बताया है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान की सेना का रिटायर्ड अधिकारी अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाना चाहता है
नई दिल्लीः राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निराधार बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘’ये बेहद दुखद है कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठा व्यक्ति झूठी अफवाहों पर भरोसा कर रहा है और सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं.’’बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करते हुए कहा था अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने को लेकर मणिशंकर अय्यर के घर पाक के पूर्व विदेश मंत्री के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी.
पीएम ने रैली के दौरान कहा था, ”कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?”
It’s a foregone conclusion that he has abdicated the politics of development in both action and words. But does it befit the stature of the Prime Minister to rely on canards, rumours & lies just for an election? This is very sad
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) December 10, 2017
उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.” बता दें कि कुछ दिन पहले सूरत के एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके में उधना दरवाजा की एक मस्जिद के पास राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल के पोस्टर लगे थे. जिस पर गुजराती में लिखा था अगर कांग्रेस जीती तो सीएम अलपसंख्यक समाज में आने वाले अहमद पटेल होंगे. हालांकि अहमद पटेल ने पोस्टर में किए गए दावों को बेबुनियाद बताया है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर बोला अय्यर पर हमला, कहा- PAK अधिकारियों से मीटिंग कर अहमद पटेल को सीएम बनाने पर की थी बात
अर्धसत्य: गुजरात चुनाव के बहाने आजादी से आज तक की पूरी कहानी