Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस का सह-आरोपी राजीव सक्सेना बन सकता है सरकारी गवाह, क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पटिलाया हाउस कोर्ट में सुरक्षित

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस का सह-आरोपी राजीव सक्सेना बन सकता है सरकारी गवाह, क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पटिलाया हाउस कोर्ट में सुरक्षित

Agusta Westland Case: अगस्ता वेस्टलैंड केस का सह-आरोपी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन सकता है. इस बात की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने दी है. बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में राजीव सक्सेना के वकील ने उनके मेडिकल रिपोर्ट के साथ जमानत याचिका दाखिल की. जिस पर कोर्ट ने एम्स से मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है. अब इस केस में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Advertisement
AgustaWestland Accused Rajeev Saxena ED Approver
  • February 13, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Agusta Westland Case: 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड केस में संयुक्त अरब अमीरात (UAE)से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए कारोबारी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन सकता है. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. भारतीय जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना ने इस समय हिरासत में रखे गए है. तिहाड़ जेल में बंद राजीव सक्सेना ने अपने आप को बीमार बताते हुए जमानत की अर्जी दाखिल की है. ईडी से जुड़ें सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय राजीव सिन्हा के सरकारी गवाह बनने पर जमानत देने को तैयार हो गया है.

ईडी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में राजीव सक्सेना ने भारतीय जांच एजेंसियों को कई अहम जानकारी दी है. जांच में राजीव सक्सेना से मिली मदद के बाद भारतीय एजेंसियों ने उसके प्रति नरम रूख अख्तियार करने का विचार कर रही है. बताते चले कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में राजीव सक्सेना 18 फरवरी तक हिरासत में है. फिलहाल तिहाड़ जेल में हिरासत में रखे गए राजीव सक्सेना के वकील ने उनके जमानत की अर्जी दाखिल की है.

वहीं अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा. अब मामले में 16 फरवरी को आदेश पास किया जाएगा. बुधवार की शाम चार बजे राजीव सक्सेना के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में उसके मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किए. मेडिकल सर्टिफिकेट देखने के बाद न्यायधीश ने एम्स से राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा है. कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगी.

Narendra Modi on Rahul Gandhi in Lok sabha: बजट सत्र के आखिरी दिन संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने ली राहुल गांधी की चुटकी, कहा- गले लगना और गले पड़ने का फर्क यहां समझ आया
Gujjar 5 Percent Quota: राजस्थान विधानसभा से पारित हुआ 5 प्रतिशत गुर्जर आरक्षण बिल, अध्यक्ष सीपी जोशी ने आंदोलन समाप्त करने की अपील की

Tags

Advertisement