फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद राफेल डील पर केंद्र सरकार पर हमलावर विपक्ष के सवालों पर कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की. कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राफेल डील को कैंसिल करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वायु सेना के मनोबल को कम करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, इन सबके पीछे का एक ही कारण है और वो है मोदी जी को हटाना.
नई दिल्ली. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील में रिलायंस की भूमिका संबंधी बयान देने के बाद से यह मुद्दा राजनीति का केंद्र बन गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सामने आए. शेखावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस राफेल डील पर सवाल उठाकर देश को सामरिक तौर पर कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस डील पर रक्षामंत्री भी बयान दे चुकी हैं. वे स्पष्ट कर चुकी हैं कि यूपीए के शासन में जो डील हुई थी यह उससे इसलिए अलग है क्योंकि विमान में अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं और ये विमान फुली लोडेड हैं.
शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी एक अनलोडेड एयरक्राफ्ट के कीमत की तुलना फुल लोडेड एयरक्राफ्ट से करके पिछले कई दिनों से देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. देश ने वर्त्तमान में रफाले डील जो की है वो UPA की डील से लगभग 20% सस्ती है. कांग्रेस सिर्फ राजनीति के लिए राफेल डील को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस और राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे थे, आज तक जवाब नहीं मिला है.
शेखावत ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस जेपीसी की मांग कर इस विमान की खासियतों की जानकारी दुश्मन देशों के सामने रखने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया था कि फ्रांस से राफेल पर बम गिरेगा. इसके बाद 21 सितंबर को वहां के पूर्व राष्ट्रपति का बयान आता है (जिसका जिक्र मैं नहीं करना चाहता) ऐसे में कांग्रेस जवाब दे कि आखिर इसमें क्या समानता है. वो कैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर षडयंत्र देश की सेना का मनोबल गिराने के लिए रच रही है.
शेखावत ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को भी घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का खास संजय भंडारी को तो आप जानते ही होंगे. कांग्रेस इसलिए बौखलाई हुई है क्योंकि संजय भंडारी को डील नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में इस डील को इतने लंबे समय तक लटकाकर क्यों कैंसिल किया गया. क्यों सेना का मनोबल गिराने का काम किया गया.
गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुटकी ली है. सुरजेवाला ने कहा कि राफेल डील पर कृषि मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. वे अनिल अंबानी को इस डील में दिए गए मैक्सिमम सपोर्ट प्राइस को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही हम रक्षा मंत्री को कृषि की ऑफसेट पॉलिसी पर देख सकेंगे. सुरजेवाला ने यह ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा है क्योंकि यह मामला रक्षा मंत्रालय का है और प्रेस कांफ्रेंस कृषि मंत्री कर रहे हैं.
MOS Agriculture Gajendra Shekhawat briefing media on #RafaleScam. He is justifying the MSP – Maximum Support Price PM has given to #AnilAmbani.
Soon, we may see Raksha Mantri briefing media on offset policy in agriculture!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 24, 2018
तत्कालीन UPA सरकार के दौरान राबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी और उससे जुड़े वाड्रा के व्यावसायिक हितों के चलते देश के रक्षा हितों से समझौता किया गया: श्री @gssjodhpur https://t.co/f64oLsGh3U
— BJP (@BJP4India) September 24, 2018
कांग्रेस मोदी जी को हटाने के लिए दुनिया और देश विरोधी ताकतों से मदद ले रही है : श्री @gssjodhpur https://t.co/f64oLsGh3U pic.twitter.com/bS0okYEPiJ
— BJP (@BJP4India) September 24, 2018
राफेल डील को कैंसिल करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वायु सेना के मनोबल को कम करने के लिए जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, इन सबके पीछे का एक ही कारण है और वो है मोदी जी को हटाना: श्री @gssjodhpur https://t.co/f64oLsGh3U
— BJP (@BJP4India) September 24, 2018