आज़ाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में मची भगदड़, समर्थन में J&K के कई नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर लौटेंगे और वहां अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे. आजाद ने भाजपा में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए बताया कि वो अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मेरे विरोधी पिछले 3 साल से कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूँ, उन्होंने तो मुझे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी बनवा दिया, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूँ. वहीं, अब आज़ाद के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मच गई है और एक के बाद एक कई नेता पार्टी से इस्तीफ़ा दे रहे हैं. इसी कड़ी में, जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद समेत कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इन नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है, गुलाम के इस्तीफे के बाद से पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. जम्मू कश्मीर से तो कई नेताओं ने आज़ाद के इस्तीफे के समर्थन में पार्टी छोड़ दी है. इसी कड़ी में मोहम्मद अमीन भट, जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

जम्मू-कश्मीर जाएंगे आजाद

गुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया ऐसे बात करते हुए कहा कि वो नई पार्टी बनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति से जम्मू कश्मीर की राजनीति में लौटने के भी संकेत दिए हैं, आजाद ने कहा, मैं जम्मू भी जाऊंगा, कश्मीर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में वो अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की सोचेंगे. ‘

 

 

Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को भेजा पांच पन्नों का इस्तीफा, राहुल ने कांग्रेस को डुबोया

Tags

congressghulam nabi azadJammu and Kashmir CongressJammu KashmirRahul Gandhisonia gandhiकांग्रेसगुलाम नबी आजादजम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर कांग्रेस
विज्ञापन