Advertisement

Hate speech मामले में सज़ा होने के बाद क्या बोले आजम खान ?

रामपुर. हेट स्पीच के मामले में सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान को गुरुवार को तीन साल की सजा सुनाई गई है, सजा देने के साथ ही अदालत ने आजम खान को ज़मानत भी दे दी है, वहीं अब वह मामले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने वाले हैं. अदालत से सजा सुनाने […]

Advertisement
Hate speech मामले में सज़ा होने के बाद क्या बोले आजम खान ?
  • October 27, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रामपुर. हेट स्पीच के मामले में सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान को गुरुवार को तीन साल की सजा सुनाई गई है, सजा देने के साथ ही अदालत ने आजम खान को ज़मानत भी दे दी है, वहीं अब वह मामले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने वाले हैं. अदालत से सजा सुनाने और जमानत मिलने के बाद बाहर आए आजम खान ने अपने चिर परिचित अंदाज में ही इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.

क्या बोले आजम

तीन साल की जेल होने पर आजम खान ने कहा कि मेरे केस में यह मैक्सिमम सजा थी, बेल मैंडेटरी प्रावधान है, इसलिए बेल मिल गई है. अब मैं इंसाफ का कायल हो गया हूँ ये तो बस मेरा पहला कदम है. मेरे लिए आगे कानूनी रास्ते खुले हुए हैं, आगे ऊपरी अदालत में फैसले को चुनौती दी जाएगी.

आजम ने क्या कहा था ?

जिस मामले में आजम खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और उन्हें सज़ा हुई है, वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ मामला है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रामपुर की मिलक विधानसभा में खान ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं, इसी मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, और इसी मामले में आज रामपुर कोर्ट में सुनवाई हुई और आजम खान को तीन साल की सज़ा सुनाई गई.

ये है विकल्प

वैसे आजम खान को तीन साल की जेल भले हो गई हो लेकिन उनके पास अभी भी कुछ विकल्प बचे हैं. अब जेल होने के बाद सपा नेता निचली अदालत का रुख कर सकते हैं. वहां पर उन्हें एक जमानत याचिका दायर करनी होगी, ऐसे में, अगर उनकी ये याचिका स्वीकार हो गई तो जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो सकता है, लेकिन अगर याचिका खारिज हुई, तब फिर आजम को हाई कोर्ट का रुख करना पड़ेगा. ऐसे में उनके पास कुछ विकल्प तो मौजदू हैं, लेकिन उनकी आगे की राहें मुश्किल ही हैं.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल

Advertisement