नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरेंद्र मोदी सरकार ने राहत देते हुए तेल 2.50 रुपए सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही राज्यों से भी वैट में कमी करते हुए 2.50 रुपए तक और सस्ता करने की अपील की है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम कटौती के बजाय 2014 के तेल के दाम वापस लाए. और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वाह!मोदीजी वाह… तेल का आसमान छूता उत्पाद शुल्क आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा रहा है लेकिन, आपकी अदाकारी में कोई कमी नहीं आई है.’ गौरतलब है कि देशभर में प्रतिदिन मंहगे होते जा रहे तेल की कीमतों पर थोड़ा विराम लगा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल-डीजल पर 1.50 रुपया कम कर रही है. साथ ही तेल कंपनियां भी 1 रुपया दाम कम करेंगी.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करने और उसे 2.50 रुपए लीटर तक कम करने की अपील की है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में तेल की कीमतें करीब 5 रुपए तक घटाई गई हैं. आज मध्यरात्रि 12 बजे से ये नए दाम सभी पेट्रोल पंपों पर लागू किए जाएंगे.
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- ऊंट के मुंह में जीरा
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…