लंबे समय के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपए की कटौती की है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये छोटी कटौती के बजाय सरकार साल 2014 के तेल की कीमतों को वापस लाए. इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में रखा जाए.
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरेंद्र मोदी सरकार ने राहत देते हुए तेल 2.50 रुपए सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही राज्यों से भी वैट में कमी करते हुए 2.50 रुपए तक और सस्ता करने की अपील की है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम कटौती के बजाय 2014 के तेल के दाम वापस लाए. और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वाह!मोदीजी वाह… तेल का आसमान छूता उत्पाद शुल्क आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा रहा है लेकिन, आपकी अदाकारी में कोई कमी नहीं आई है.’ गौरतलब है कि देशभर में प्रतिदिन मंहगे होते जा रहे तेल की कीमतों पर थोड़ा विराम लगा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर पेट्रोल-डीजल पर 1.50 रुपया कम कर रही है. साथ ही तेल कंपनियां भी 1 रुपया दाम कम करेंगी.
Our demand is that rather than giving such meagre cuts, bring back the 2014 prices of petrol and diesel and bring them under the ambit of GST: @rssurjewala
Watch the highlights of the press conference #PetrolChorModi pic.twitter.com/mvVX4e6E5s
— Congress (@INCIndia) October 4, 2018
वाह!मोदीजी वाह… तेल का आसमान छूता उत्पाद शुल्क आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा रहा है लेकिन, आपकी अदाकारी में कोई कमी नहीं आयी है। #PetrolChorModi pic.twitter.com/bP3FC2S1f6
— Congress (@INCIndia) October 4, 2018
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करने और उसे 2.50 रुपए लीटर तक कम करने की अपील की है. ऐसे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में तेल की कीमतें करीब 5 रुपए तक घटाई गई हैं. आज मध्यरात्रि 12 बजे से ये नए दाम सभी पेट्रोल पंपों पर लागू किए जाएंगे.
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाए 2.50 रुपये, ट्विटर यूजर्स बोले- ऊंट के मुंह में जीरा