पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीते तीन मार्च को जन विश्वास महा रैली में भाजपा और जदयू पर खूब बरसे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई टिप्पणी भी की थी. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए अब बेल कैंसिल करने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट लालू प्रसाद यादव के बयान पर संज्ञान ले।
अजय ने आगे कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. वह हेल्थ ग्राउंड पर बेल पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शर्त के साथ जमानत दी थी कि आप कोई रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. आप राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहेंगे. मीडिया के बीच किसी तरह की बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट का अवमानना है।
अजय आलोक ने आगे कहा कि जन विश्वास रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा था कि वह हिंदू नहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी को हिंदू नहीं होने का सर्टिफिकेट देने वाले लालू प्रसाद यादव कौन होते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में हिंदू जागृति का संदेश फैलाया है. मंच पर लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी नहीं दिखे क्या? लालू प्रसाद यादव की आंख में मोतियाबिंद हो गया है क्या? उनको यह नहीं दिखा कि राहुल गांधी की मां ईसाई हैं और पिता पारसी थे?
राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…