Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने किए ताबड़तोड़ ट्वीट, बाबा साहेब अंबेड़कर का नाम लेकर बीजेपी पर किया जोरदार हमला

चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने किए ताबड़तोड़ ट्वीट, बाबा साहेब अंबेड़कर का नाम लेकर बीजेपी पर किया जोरदार हमला

चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव ने नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ना जोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का. तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है,

Advertisement
चारा घोटाला मामले
  • December 23, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना: चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव के सारे ट्वीट का लब्बोलुआब ये है कि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को विपक्ष की साजिश करार दिया और अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि वो झुकने वाले नहीं है और ना ही थकने वाले हैं. लालू यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इस पूरे घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए कहा है कि उनके पिता जननेता हैं और संघर्ष की राजनीति करते हुए यहां तक पहुंचे हैं और बिहार की जनता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और चलती रहेगी. तेज प्रताप यादव नेे आरजेडी कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अपने ऊपर लगे आरोपों को षड्यंत्र करार देते हुए लालू यादव ने ट्वीट किया कि ‘देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों, हर षड्यंत्र से बचना होगा. हर हाल में लड़ना होगा. विजयपथ पर चलना होगा जय हिंद.’

दूसरे ट्वीट में लालू यादव ने कहा कि ‘मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा. जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं. लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा.’ उन्होंने ट्विटर पर कविता भी लिखी. ‘ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं.’ सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है. पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे. झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।

सजा का एलान होने के बाद लालू यादव ने पहला ट्वीट किया कि यदि नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, बाबा साहब अम्बेडकर जैसे लोग अपने प्रयासों में असफल रहे, तो इतिहास उन्हें खलनायक मानते. वे अभी भी पक्षपातपूर्ण, जातिवाद और जाति-विचारों के लिए खलनायक हैं. लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘लालू जी जिस वर्ण और ग़रीबी में पैदा हुए और जिस संघर्ष के दम पर सत्ता के स्थापित गलियारों को अपने दमख़म से हिलाया वहीं सबसे बड़ा घोटाला है और उसी की सज़ा भुगत रहे है. समझें!’ दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा ‘सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वो शांति बनाए रखते हुए न्यायालय के फ़ैसले का सम्मान करें. सत्य को कोई नहीं हरा सकता. हमारी जीत होगी और ज़रूर होगी. अपना प्रेम और विश्वास बनाए रखें. जय बिहार, जय हिंद’

Tags

Advertisement