नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. दरअसल दिल्ली में अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी और कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया के खिलाफ शिकायत की है, राहुल गांधी के सामने जॉर्ज पोन्नैया द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में यह एफआईआर दर्ज की गई है उनका कहना है कि राहुल के सामने हिंदू देवताओं का अपमान किया गया फिर भी उन्होंने कुछ नहीं किया.
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, यह यात्रा डेढ़ सौ दिनों तक चलने वाली है. तमिलनाडू के कन्याकुमारी में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कुछ कैथोलिक पादरियों के साथ बैठक की थी, इस दौरान वहां पर पादरी जॉर्ज पोन्नैया भी थे, इसी दौरान बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से एक सवाल पूछते हैं कि क्या जीसस क्राइट (ईसा मसीह) ईश्वर का एक रूप हैं, फिर इसके जवाब में जॉर्ज पोन्नैया कहते हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं.
असल में वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने ये कहते नजर आ रहे हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं. अब इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है, इस संबंध में भाजपा की ओर से शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने वार किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने पलटवार किया है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे जो ये कहते हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं, वहीं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस आदमी को पहले भी हिंदुओं से नफरत के कारण गिरफ्तार किया जा चुका है. तब उसने (जॉर्ज पोन्नैया) ये भी कहा था कि जूते पहनता हूं जिससे भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न कर सके, उन्होंने कहा कि भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ कैसा भारत जोड़ो?
भाजपा के इस वार पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के डर से ये सारी शरारत कर रही है, जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की हेट फैक्ट्री का ट्वीट राउंड चल रहा है. ऑडियो में जो कुछ भी है, असल में ऐसा कुछ कहा ही नहीं गया है.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…