आदित्य ठाकरे का बिहार दौरा: पटना। शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे आज बिहार आएंगे। यहां पर वो राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात राजधानी पटना में होगी। बता दें कि महाराष्ट्र और बिहार के इन दो युवा नेताओं के […]
पटना। शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे आज बिहार आएंगे। यहां पर वो राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात राजधानी पटना में होगी। बता दें कि महाराष्ट्र और बिहार के इन दो युवा नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर दोनों राज्यों में सियासी हलचल तेज हो गई है।
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेताओं का कहना है कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की ये निजी मुलाकात होगी। इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक आदित्य का दौरा एक दिवसीय होगा। उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी बिहार आएंगी।
बता दें कि शिवसेना (उद्धव गुट) के भविष्य माने जाने वाले आदित्य ठाकरे और लालू यादव के बीमार होने के बाद राजद की कमान अपने हाथ में लेने वाले तेजस्वी यादव की इस मुलाकात को लेकर बिहार और महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवा नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि बीएमसी चुनाव में बिहारी मतदाताओं को रिझाने के लिए आदित्य ये दौरा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले आदित्य ठाकरे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने राहुल गांधी के साथ कई किलोमीटर तक पदयात्रा भी की थी। राजनीति विश्लेषकों की माने तो शिवसेना (उद्धव गुट) विपक्षी दलों के बीच साझेदारी मजबूत कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में लगा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव