मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में पहली बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के परिवार से कोई चुनाव लड़ने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी होंगे. यदि ऐसा होता है तो आदित्य ठाकरे शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे उर्फ बाला साहेब के परिवार से पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो सीधे तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. आदित्य के दादा बाल ठाकरे और उनके पिता तथा वर्तमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. मगर माना जा रहा है कि इस चुनाव में पार्टी उन्हें मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने जा रही है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होना है जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.
पिछले चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत न मिल पाने की स्थिति में बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन कर सरकार बनाई और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने.
इस चुनाव में भी दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से संकेत दिए जा रहे हैं कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि अंदरखाने से दोनों पार्टियों में अभी तक सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.
हालांकि जल्द ही शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनने की उम्मीद है और दोनों पार्टियां मिलकर महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.
Maharashtra Assembly Election 2019: सिर्फ एक नौटंकी और शरद पवार बन गए राजनीति के भीष्म पितामह
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…