नई दिल्ली, ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द कहने के बाद विवादों में फिर से घिरे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो राष्ट्रपति से मिलकर उनसे माफ़ी मांगेंगे, लेकिन इन पाखंडियों के आगे माफी नहीं मांगेंगे. अधीर रंजन ने अपनी सफाई में कहा कि हिंदी कम जानने की वजह से उनसे बोलने में गलती हो गई. […]
नई दिल्ली, ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द कहने के बाद विवादों में फिर से घिरे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वो राष्ट्रपति से मिलकर उनसे माफ़ी मांगेंगे, लेकिन इन पाखंडियों के आगे माफी नहीं मांगेंगे. अधीर रंजन ने अपनी सफाई में कहा कि हिंदी कम जानने की वजह से उनसे बोलने में गलती हो गई.
अधीर रंजन चौधरी ने संसद में अपने बयान पर गलती मानते हुए कहा कि वो सपने में भी राष्ट्रपति के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते. हालांकि उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से निजी तौर पर मुलाकात करके माफी मांगेंगे, वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हिन्दी का कम ज्ञान होने की वजह से उनसे ऐसी भूल हो गई.
अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर सत्ता पक्ष सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार करते हुए कह दिया कि राष्ट्रपति से मिलकर माफ़ी मांग लेंगे लेकिन पाखंडियों से माफ़ी नहीं मांगेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन की टिप्पणी पर कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बन रही हैं. स्मृति ईरानी ने उस वाकये का भी ज़िक्र किया जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा था.
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं, सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्पष्ट रूप से लोकसभा के विपक्ष के नेता का उद्देश्य नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का अपमान करना था. जो एक स्व-निर्मित महिला हैं, एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आती है. पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है. ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग कहीं नहीं किया जाता है.
दरअसल, गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया, बस फिर क्या था, उनके इस कथन के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की, इसी कड़ी में, भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने दावा किया कि सोनिया गांधी के कहने पर अधीर रंजन ने ऐसा कहा है इसलिए उनकी जगह सोनिया को माफ़ी मांगनी चाहिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन में हंगामे के बाद सोनिया गांधी संसद के बाहर रमा देवी से मिलने पहुंची और कहा कि मेरा नाम इस सबमें क्यों घसीटा जा रहा है, इस दौरान ईरानी ने आगे आकर सोनिया से कहा कि मैं इसमें आपकी मदद कर सकती हूँ, आपका नाम मैंने लिया था. इसी पर सोनिया गाँधी ने जवाब में कहा कि डोंट टॉक टू मी.
अब इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सोनिया गांधी की पार्टी के नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया तो दूसरी ओर सोनिया गांधी हमारी पार्टी के सांसद को धमका रही हैं. निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि जिस लहजे में सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, वो धमकाने वाला था.
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’