रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने आरोप लगाया की अणानी के साथ आपका क्या रिश्ता है। सवाल के जबाब में उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। छत्तसीगढ़ समेत पांच राज्यों में […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने आरोप लगाया की अणानी के साथ आपका क्या रिश्ता है। सवाल के जबाब में उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। छत्तसीगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी राजनीति का सिलसिला तेज हो गया हैं। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसढ़ के बिलासपुर पहुंचे हैं।
जहां वह आवाज न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अडाणी का जिक्र कर बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा बीजेपी रिमोट दबाती है तो अडाणी को एयरपोर्ट मिल जाता है, चीजे प्राइवेट हो जाती हैं। वहीं जब हम रिमोट दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसा जाता है। देश में दो प्रकार के रिमोट कंट्रोल है। जब मैने बीजेपी से अडाणी को लेकर सवाल किया तो मेरी लोकसभा सीट चली गई थी।
राहुल गांधी ने कहा मुझे बिलासपुर में पहुंच कर काफी खुशी हुई। मैं बैठा तो मुझे एक रिमोट कंट्रोल दिया गया। जैसे ही हमने बटन दबाया तो हजारों करोड़ो रूपय सीधे छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के खाते में चले गए। ग्रामीण आवास न्याय योजना में लगभग 50 हजार लोगों को एक दो सेकेंड में बैंक खाते में पैसा मिला
वहीं, राहुल गांधी ने पीएम आवास योजना का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से जो पैसा मिलना था वह अभी तक नहीं मिला है। वहीं सात लाख लोगों को आवास दिल्ली सरकार की तरफ से मिलना था वह भी अब तक नहीं मिला है,लेकिन छत्तीसगढ़की सरकार किसानों और मजदूरों को पैसा दे रही है। कई बार छत्तीसगढ़ की तरफ से कई बार केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि आप अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे, लेकिन उन्होंने पूरा नहीं किया।
ALSO READ