हिसार. हिसार के आदमपुर उपचुनाव की हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में कलह की शुरुआत हो चुकी है, इस हार पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है जिसकी वजह से पार्टी को हार का […]
हिसार. हिसार के आदमपुर उपचुनाव की हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में कलह की शुरुआत हो चुकी है, इस हार पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की पूरी कमान भूपेंद्र हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के हाथों में थी. वहीं, उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला का नाम था, लेकिन वे उपचुनाव में प्रचार करने आए ही नहीं.
इसी कड़ी में कुमारी सैलजा ने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय फैक्टर हावी होते हैं जैसे इस चुनाव में थे, इसमें कई बातें थी जिसका हमें फायदा हो सकता था. पहली बात तो ये चुनाव क्यों हुआ, जो कांग्रेस के थे वो तो कांग्रेस ही छोड़कर चले गए, आज जनता यहाँ भाजपा के खिलाफ है. ऐसे में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सबकी पार्टी ये किसी एक परिवार की नहीं है, इस पार्टी में सब मिलकर काम करते हैं. पार्टी में पहले सब कार्यकर्ता होते हैं और फिर जनता ही नेता बनाती है, लेकिन इस चुनाव में सबको साथ लेकर चला ही नहीं गया, यहाँ तो बस एक ही परिवार दिखा.
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि चुनाव में सबको साथ लेकर चलने की कोई मीटिंग या प्लेटफार्म नहीं रखा गया, और चुनाव के शुरू से ही लेकर अंत तक एक ही प्रकिया चली कुछ ही लोगों ने सब कुछ किया, कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश एक ही बात कहते रहे कि वह (हुड्डा) मुख्यमंत्री बनेगा, इसके अलावा पोस्टर्स में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की फोटो तक शामिल नहीं की गई.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी