मुंबई, अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने दिल्ली में बीएल संतोष के आवास पर उनसे मुलाकात की है. बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मोगा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी, इसके बाद चर्चा थी कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में जुड़ सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, इसके उलट सोनू सूद की बहन पंजाब चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हो गईं. इस दौरान सोनू सूद ने भी तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी, जिसके बाद चर्चा थी कि सोनू सूद भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
सोनू सूद से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, इस दौरान केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया था और कहा था कि सोनू सूद इसके ब्रैंड एम्बेस्डर होंगे.
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ भी की थी और कहा था कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आज जो काम सरकार नहीं कर पा रही हैं वो सोनू सूद कर रहे हैं. अरविन्द केजरीवाल ने ये भी कहा था कि जो भी सोनू सूद से मदद मांगता है, वे उसकी मदद करते हैं, गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं होता. इसलिए देश के मेंटर कार्यक्रम में सोनू सूद को ब्रैंड एम्बेस्डर होंगे.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…