बेंगलुरु. बीते शनिवार हफ्ते भर से चला आ रहा कर-नाटक ड्रामा थम गया. शनिवार को बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहती उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस घटनाक्रम पर अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि 56 इंच की छाती की बात करते हैं उनसे 55 घंटे कर्नाटक नहीं संभाल पाए. प्रकाश राज ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला.
अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक भगवा होने नहीं वाला है बल्कि ये रंगहीन बना रहेगा. मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. 56 इंच भूल जाइए, 55 घंटे भी नहीं संभल सका कर्नाटक. प्रिय नागरिकों अब और गंदी राजनीति के लिए तैयार हो जाओ. अपनी इस बात को अभिनेता ने साथ उन्होंने जस्ट आस्किंग हैशटैग के साथ ट्वीट किया. प्रकाश राज के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
बता दें 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनके नतीजे 15 मई को आए. इन परिणाम में बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 78, जेडीएस ने 38 और अन्य की झोली में 2 सीटें आई थी. शनिवार को बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने में नाकाम रहते उससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया. दोनों पार्टियों ने कुमारस्वामी को अपना नेता चुना है जिसके बाद वह बुधवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
बीजेपी के इलाहाबाद विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने एएसपी को धमकाया- लातों के भूत बातों से नहीं मानते
तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा: तीसरी बार सीएम बने तो तीसरे दिन ही निपट गए येदियुरप्पा
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…