अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 56 इंच की छाती की बात करते हैं उनसे 55 घंटे कर्नाटक नहीं संभाल पाए. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक भगवा होने नहीं वाला है.
बेंगलुरु. बीते शनिवार हफ्ते भर से चला आ रहा कर-नाटक ड्रामा थम गया. शनिवार को बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रहती उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस घटनाक्रम पर अभिनेता प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि 56 इंच की छाती की बात करते हैं उनसे 55 घंटे कर्नाटक नहीं संभाल पाए. प्रकाश राज ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला.
अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट के जरिए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि कर्नाटक भगवा होने नहीं वाला है बल्कि ये रंगहीन बना रहेगा. मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. 56 इंच भूल जाइए, 55 घंटे भी नहीं संभल सका कर्नाटक. प्रिय नागरिकों अब और गंदी राजनीति के लिए तैयार हो जाओ. अपनी इस बात को अभिनेता ने साथ उन्होंने जस्ट आस्किंग हैशटैग के साथ ट्वीट किया. प्रकाश राज के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
बता दें 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनके नतीजे 15 मई को आए. इन परिणाम में बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 78, जेडीएस ने 38 और अन्य की झोली में 2 सीटें आई थी. शनिवार को बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने में नाकाम रहते उससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया. दोनों पार्टियों ने कुमारस्वामी को अपना नेता चुना है जिसके बाद वह बुधवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
KARNATAKA is not going to be SAFFRON…but will continue to be COLOURFUL….Match over before it began…forget 56 couldn’t hold on for 55 hours..jokes apart…dear CITIZENS now get ready for more muddy politics..will continue to stand for the CITIZENS and CONTINUE #justasking..
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 19, 2018
बीजेपी के इलाहाबाद विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने एएसपी को धमकाया- लातों के भूत बातों से नहीं मानते
तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा: तीसरी बार सीएम बने तो तीसरे दिन ही निपट गए येदियुरप्पा