Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर उठाए सवाल तो ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्र को मंच पर ही पीटा, बीजेपी सांसद ने कहा- ये सामान्य बात

पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर उठाए सवाल तो ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्र को मंच पर ही पीटा, बीजेपी सांसद ने कहा- ये सामान्य बात

झारखंड के गिरिडीह में आयोजित कॉलेज के एक कार्यक्रम में एक छात्र ने सत्ता में आने से पहले पीएम नरेंद्र द्वारा किए गए वादों पर सवाल खड़े किए तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उसे पीट दिया. कार्यक्रम में मौजूद रहे बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सही ठहराया.

Advertisement
ABVP workers thrashed student in Jharkhand PM Narendra Modi
  • October 7, 2018 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह में एक कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर डाली. पीड़ित छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कार्यक्रम में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों पर सवाल खड़े किए. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार भी मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र को पीटा. कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र को पीटे जाने को बीजेपी सांसद भी सही ठहरा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला शनिवार का है. झारखंड के गिरिडीह स्थित एक कॉलेज में छात्रों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार को बतौर अतिथि बुलाया गया था. कार्यक्रम में पीके सुमन नामक एक छात्र ने मंच पर चढ़कर मोदी सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी कई वादों के साथ सत्ता में आए थे लेकिन आज युवाओं को यह जरूर सोचना होगा कि उनमें से कितने वादे पूरे हुए हैं.

पीके सुमन के इतना कहते ही गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और सुमन के हाथ से माइक छीनकर उसे बेरहमी से पीटने लगे. किसी तरह उसे बचाया गया. बीजेपी सांसद रविंद्र कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह एक कॉलेज सेमिनार था. उस छात्र को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी. उसके ऐसा बोलने से अगर कुछ छात्रों ने प्रतिक्रिया दी तो यह बहुत सामान्य बात है. वहां कोई झगड़ा नहीं हुआ. सभी कार्यक्रम राजनीति करने के लिए नहीं होते.’ फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं.

उत्तर प्रदेशः प्रेमी जोड़े को पकड़ा, पंचायत ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड को हिंदू गर्लफ्रेंड से चप्पलों से पिटवाया फिर बंधवाई राखी

Tags

Advertisement