‘ऑपरेशन लोटस’ पर दिल्ली में छिड़ा बवाल! CBI दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी AAP

नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस समय सीबीआई कार्यलाय के बाहर धरना दे रही है. पिछले दो दिन से लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है. ऐसे में बुधवार को आप नेताओं ने जमीन […]

Advertisement
‘ऑपरेशन लोटस’ पर दिल्ली में छिड़ा बवाल! CBI दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी AAP

Aanchal Pandey

  • August 31, 2022 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी इस समय सीबीआई कार्यलाय के बाहर धरना दे रही है. पिछले दो दिन से लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मिलना चाहता है, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है. ऐसे में बुधवार को आप नेताओं ने जमीन पर बैठ धरना शुरू कर दिया, दरअसल आप नेता ऑपरेशन लोटस वाले मामले में जांच चाहते हैं.

ऑपरेशन लोटस पर जांच की मांग

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए भाजपा ने ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की थी और विधायकों को खरीदने का प्रयास हुआ था. अब केजरीवाल के मुताबिक भाजपा इस मिशन में फेल तो हो गई, लेकिन इसकी जांच होना बहुत ज़रूरी है. इसी वजह से आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन सीबीआई डायरेक्टर से मुलाकात करना चाहती है और लगातार सीबीआई दफ्तर के चक्कर लगाए जा रहे हैं.

अब तक आम आदमी पार्टी को सीबीआई निदेशक से मिलने का वक्त नहीं मिल पाया है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दफ्तर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया है. पोस्टर लेकर ऑपरेशन लोटस मामले की जांच की अपील हो रही है और सीबीआई डायरेक्टर से मिलने की मांग की जा रही है.

“10 दिन में गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया”

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई द्वारा अनौपचारिक क्लीन चिट दी गई लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें हफ्ते-दस दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, अन्ना हजारे द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे (भाजपा) अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि लोग उनके शराब घोटाले के आरोपों पर विश्वास नहीं करते हैं.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement